शुक्रवार के दिन राशि अनुसार करें ये उपाय, हो जाएंगें मालामाल…

goddess-laxmi-ji

हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्‍मी को समर्पित है। शुक्रवार के दिन यदि देवी लक्ष्‍मी की पूजा-अर्चना की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बरसती है और धन की कभी कमी नहीं होती। अगर आप आर्थिक समस्‍याओं से जूझ रहे हैं तो अपनी राशि अनुसार शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के ये उपाय अवश्‍य आज़माएं। जानिए ज्योतिष के अनुसार किस राशि को क्या उपाय करना चाहिए -:

इस तरह नाखून बता सकते हैं आपका स्‍वभाव…

वृषभ -: यह जातक अपने सभी कार्य बिना किसी की सहायता के स्‍वयं करें। अपने भाग्य पर विश्वास करें। किसी के सामने नहाए नहीं। देवी लक्ष्‍मी के मंदिर में जाकर विधि-विधान के साथ पूजा करें। इससे माता प्रसन्‍न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगीं।

सिंह -: यह जातक गरीबों में अन्‍न का दान करें। धार्मिक कार्यों में अपना मन लगाएं। किसी भी शुभ कार्य के लिए जाने से पहले कुछ मीठा खाएं। वैदिक एवं सदाचार के नियमों का पालन करें।

आखिर क्‍यों वर्जित है एकादशी के दिन चावल का सेवन……

कन्या -: इन जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए। किसी को भी अपशब्द न बोलें। नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ कर छोटी कन्याओं से आशीर्वाद लें। इन्‍हें हाथ की अंगुली में चांदी का छल्ला धारण करने से फायदा होगा।

तुला -: इस राशि के जातक यदि किसी से धन लेने जा रहें हैं तो अपने जीवनसाथी से माथे पर टीका लगवाकर जाएं। गायों को हरी घास खिलाएं। नियमित रूप से माता लक्ष्मी की आराधना करने से माता जल्‍दी प्रसन्‍न होंगीं।

आगे पढ़िए